तसवीरें धुंधली सी हैं, चेहरे कुछ साफ़ नहीं,
बातें आधी-अधूरी, वाकये कुछ याद नहीं |
तलाशती हूँ कुछ यादों को, उन लम्हों को;
बीते पल के लम्हे क्या यादों को खरोचने से मिलेंगे?
क्यों जीती-जागती ज़िन्दगी यादों के धुएं में खो गयी?
क्यों नहीं जी पा रही हूँ मैं उनको दोबारा?
कोसती हूँ रोज़ अपने कुम्भ्लाये वजूद को;
दिल सिकुड़ के छोटा सा हो गया है
उनकी यादें समेटने में नाकाम |
बातें आधी-अधूरी, वाकये कुछ याद नहीं |
तलाशती हूँ कुछ यादों को, उन लम्हों को;
बीते पल के लम्हे क्या यादों को खरोचने से मिलेंगे?
क्यों जीती-जागती ज़िन्दगी यादों के धुएं में खो गयी?
क्यों नहीं जी पा रही हूँ मैं उनको दोबारा?
कोसती हूँ रोज़ अपने कुम्भ्लाये वजूद को;
दिल सिकुड़ के छोटा सा हो गया है
उनकी यादें समेटने में नाकाम |